Qissa Cricket Ka: India captain Virat Kohli was Once superstitious with his gloves | वनइंडिया हिंदी

2020-05-21 564

The Sachin Tendulkar of our generation also believed in being superstitious once! He used to keep wearing the same pair of gloves with which he wore when he started scoring well. But after a point of time, he probably realised that his talent and commitment was all he needed to succeed. No one knows where that pair is now! But, Dhoni removed Kohli's supestiotion by saying focus only on cricket. Virat Kohli smashed 107 runs off 93 balls against England in the next match.

अँधविश्वास होने हर खिलाड़ी या इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है. कई महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अंधविश्वास को हमेशा पाला. कई उदाहरण भी हैं. मगर, इस समय विराट कोहली के बारे में हम बात करेंगे. अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुका ये बल्लेबाज भी अंधविश्वासी रह चुका है. लेकिन, धोनी ने बहुत जल्द ही कोहली के इस अंधविश्वास को दूर कर दिया. आपको बता दें, विराट कोहली ने जिन ग्लव्ज़ के साथ शतकीय पारी खेली थी, वो उसे कभी नहीं बदलते थे. मतलब वो काफी समय तक लगातार एक ही ग्लव्ज़ के जोड़े को इस्तेमाल करते रहे. उनके मन में ये बैठा हुआ था कि इन्हें पहनकर वो अकसर रन बनाते हैं.

#ViratKohli #TeamIndia #Dhoni